Breaking News

धनबाद : हिंदू संगठनों का रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया, बांग्लादेश के खिलाफ की नारेबाजी

Dhanbad : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ झारखंड सहित देशभर में हिंदू संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

धनबाद में हिंदू संगठन भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरे आये हैं. बुधवार को सभी हिंदू संगठनों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके हाथों में भगवा झंडा था. प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद रणधीर वर्मा चौक से पदयात्रा भी निकाली गयी.

गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की बेदखली के बाद अल्पसंख्यकों खासतौर पर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया है. इतना ही नहीं वहां मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ वहां मौजूद हिंदू संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं. सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास ने भी हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर 25 अक्टूबर को चटगांव के लालदिघी मैदान में एक विशाल रैली की. जिसके बाद राजद्रोह के आरोप में उनको गिरफ्तार कर लिया गया. बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर हिंदू समुदाय में खासी नाराजगी और आक्रोश है. सैकड़ों की संख्या में लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कत्लेआम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद उपायुक्त से मिलने पहुंची झरिया विधायक रागिनी सिंह, झरिया की जनसमस्याओं से कराया अवगत

धनबाद: झरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर शनिवार को झरिया विधायक रागिनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *