Breaking News

धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया की करकेंद शाखा में लगी भीषण आग, 40 लाख का नुकसान

धनबाद : केंदुआ बैंक ऑफ इंडिया की करकेंद शाखा में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी. इससे बैंक को करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका है.

बैंक के आठ कंप्यूटर, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए. हालांकि आयरन चेस्ट में रखे 30 लाख रुपए और 70 लॉकर सुरक्षित हैं. आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी पर शीशा गिर गया. उससे वह घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. रात साढ़े सात बजे तक 80 फीसदी आग पर काबू पाया जा सका था.

कई बार पानी लाने गए दमकलकर्मी

आठ दमकल वाहनों की मदद से रात साढ़े सात बजे तक आग बुझायी जा रही थी. पानी खत्म हो जाने के कारण आग बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दमकल वाहनों को कई बार पानी भरने जाना पड़ा.

बिना मास्क के आयी थी अग्निशमन विभाग की टीम

सायरन बजने की घटना को पहले आम लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली बैंक पहुंचे, तब लोगों को पता चला कि यहां आग लगी है. तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी. अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. हालांकि बिना मास्क पहने पहुंची टीम को आग बुझाने में परेशानी हुई. पुटकी सीओ विकास आनंद और थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बीसीसीएल को फोन कर रेस्क्यू टीम को बुलाया. बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंची. मास्क और अन्य उपकरणों के साथ बैंक की खिड़की का शीशा तोड़कर और मुख्य गेट से बिल्डिंग में घुसी और आग बुझाने में जुट गयी. खबर मिलने पर सांसद ढुलू महतो, भाजपा विधायक राज सिन्हा, सीओ विकास आनंद, डीएसपी (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम, बैंक के जोनल मैनेजर बीआर पटनायक और सत्यजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. बैंककर्मी भी शाखा पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में लग गए.

30 लाख रुपए और 70 लॉकर सेफ

बैंक ऑफ इंडिया के उपप्रबंधक राजीव कमार ने बताया कि क्षति का आंकलन बाद में किया जाएगा. हालांकि आयरन चेस्ट में रखे 30 लाख रुपए और 70 लॉकर सेफ हैं. तीन से चार दिनों में यहां बैंकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. तब तक ग्राहक पुटकी और मटकुरिया स्थित गोधर शाखा और सीएचपी से लेन-देन कर सकते हैं.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी तोपचांची झील- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *