Breaking News

धनबाद : एसएसपी महोदय ने महुदा थाना एवं भाटडीह ओपी का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

धनबाद : एसएसपी श्री प्रभात कुमार ने सोमवार को महुदा थाना एवं भाटडीह ओपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और थाना प्रभारी से लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव, थाना परिसर की स्वच्छता, मालखाना की स्थिति एवं कर्मियों की उपस्थिति का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी महोदय ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाई जाए ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।

एसएसपी महोदय ने आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने, थाना में आने वाले लोगों की शिकायतों का निष्पक्ष समाधान करने और गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने थाना व ओपी परिसर में साफ-सफाई, रिकॉर्ड के उचित संधारण और शस्त्रागार की स्थिति को भी बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि जनता की सुरक्षा और भरोसा पुलिस की जिम्मेदारी है, इसलिए हर शिकायत को गंभीरता से लें और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में कोई ढिलाई न बरती जाए।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *