Breaking News

धनबाद : भू-धंसान से मकान ध्वस्त, ग्रामीणों का आक्रोश फूटा – सड़क जाम, बीसीसीएल ने दिलाया आश्वासन

धनबाद। जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी के नया श्यामबाजार स्थित शबरी बस्ती में भू-धंसान की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते सोमवार की रात करीब 3:00 बजे और मंगलवार की सुबह फिर से ज़मीन धंसने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक मकान पूरी तरह जमींदोज़ हो गया और आसपास की ज़मीन भी धंस गई। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने सिजुआ 10 नंबर मोड़ और जोगता मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा और स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। ग्रामीणों का कहना था कि भू-धंसान से उनके घर और ज़मीन बर्बाद हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए।

सूचना पाकर जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी पहल पर बीसीसीएल प्रबंधन से बातचीत हुई और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान मोदीडीह कोलयरी के मैनेजर दशरथ सिंह रावत, धौड़ा सुपरवाइजर नीरज कुमार गुप्ता और सेफ्टी ऑफिसर अहमद भी पहुंचे। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें कंपनी की ओर से वैकल्पिक ज़मीन उपलब्ध कराई जाएगी और सुरक्षा के सभी उपाय किए जाएंगे।

बीसीसीएल ने भू-धंसान प्रभावित हिस्सों में तत्काल भाराई (फिलिंग) का काम शुरू कराया है ताकि आगे और नुकसान से बचा जा सके। जोगता थाना प्रभारी की पहल और अधिकारियों के आश्वासन पर ही ग्रामीणों ने जाम हटाया और आवागमन सामान्य हो सका।

हालाँकि ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *