मेरी आशिकी तुम ही हो.., प्रेम रतन धन पायो.., चन्ना मेरे आ मेरे आ चन्ना मेरे आ…, जग घुमिया थारे जैसा न कोई.., कौन तुझे यूं प्यार करेगा.., दिल दियां गल्ला.. जैसे सुपरहिट गीतों को बॉलीवुड की स्टार सिंगर पलक मुच्छल की आवाज में सुनकर धनबाद के लोग झूम उठे.
मौका था हिंदी साहित्य विकास परिषद के 45वें स्थापना दिवस पर आयोजित हिंदी सेवा सम्मान का. गोल्फ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकारों को समग्र साहित्य सृजन एवं साधना के लिए सम्मानित किया गया. इनके अलावा 11 समाजसेवियों को भी सम्मान दिया गया. इसके बाद बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल व पलाश ने अपने गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. बॉलीवुड मूवी गब्बर इज बैक के हिट गाना तेरी मेरी कहानी.. है बारिशों का पानी.. को सुनते ही दर्शक थिरकने लगे. दर्शक जोश और उत्साह के साथ पलक के एक से बढ़कर एक गानों पर अपने सुर मिलाते रहे. पलक की आवाज का जादू इस कदर छाया रहा कि देर रात तक लोगों के कानों में पलक के गाए गाने गूंजते रहे. कार्यक्रम में हिंदी साहित्य विकास परिषद के अध्यक्ष संजय आनंद, सचिव राकेश शर्मा, रितेश गुटगुटिया, भरत नरूला, जय प्रकाश अग्रवाल, शिव बालक सिंह, अशोक चौरसिया आदि मौजूद थे.
पुराने सुपरहिट बॉलीवुड गीतों से बांधा समां :
कार्यक्रम के दौरान पलक मुच्छल ने बॉलीवुड के पुराने सुपरहिट गीतों की झड़ी लगा दी. अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों को झुमाया. आशिकी का सुपहिट गीत सांसों की जरूरत है जैसे…, तुझे देखा तो ये जाना सनम…, राजा को रानी से प्यार हो गया…,बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम.., तेरे दरपे सनम चले आए.. ,तुझे अपना बनाने की कसम खायी है.. आदि रोमांटिक गाने गाकर पलक मुच्छल ने समां बांध दिया.
बच्चों की हार्ट सर्जरी में करती हैं मदद :
पलक मुच्छल ने बताया कि वह जरूरतमंद बच्चों की हार्ट सर्जरी कराती हैं. जिनके घरवाले बच्चों की सर्जरी नहीं करा पाते उनकी वह मदद करती हैं. उन्होंने कई बच्चों की सर्जरी करवाई है. अभी 400 के करीब बच्चे है, जिनकी सर्जरी करानी है. पलक सोशल वर्क में रुचि रखती हैं. बताया कि इस कार्यक्रम से अर्जित राशि पलक हार्ट फाउंडेशन को जायेगी.