
धनबाद : धनबाद के आईआईटी-आईएसएम में 1 अगस्त को होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गईँ हैं. समारोह में भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को संस्थान परिसर का दौरा कर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की. उनके साथ एसएसपी प्रभात कुमार भी थे. दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले लोअर ग्राउंड स्थित मुख्य समारोह स्थल का जायजा लिया. एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, स्टेज, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, राष्ट्रपति के लिए निर्धारित प्रवेश और निकास द्वार व उनके वाहन के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था की बारीकी से जांच की.
इसके बाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए तैयार आवासन, ग्रीन रूम, कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्ग और प्रवेश-निकास द्वार का भी गहन निरीक्षण किया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए.
मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, आईआईटी-आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय-2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.