
झारखंड : देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास आज मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस चालक समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत की आधिकारिक सूचना है.
इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इसके अलावा 23 श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं. इनमें कई गंभीर रूप से भी घायल हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.
बिहार के 4 लोगों की गयी जान
मृतकों की पहचान देवघर जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष तुरी, बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के लोकरिया थाना अंतर्गत मतराजी गांव निवासी 45 वर्षीय दुर्गावती देवी और 35 वर्षीय जानकी देवी, पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत तरेगना गांव निवासी 40 वर्षीय समदा देवी और वैशाली जिला के महनार गांव निवासी सुनील पंडित का 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ शिवराज के रूप में हुई है.
बसुकिनाथ धाम जा रहे थे श्रद्धालु
देवघर एसडीओ रवि कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धालु देवघर बाबा धाम से दर्शन कर बासुकिनाथ धाम जा रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 5 बजे चालक को झपकी आयी और बस अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से जा टकरायी. इसके बाद बस कुछ दूर आगे गयी और ईंट के ढेर से टकरा गयी. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी देते एसडीओ रवि कुमार
एसडीओ ने बताया कि घटनास्थल पर ही बस चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गयी. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में फिलहाल 23 घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें कई गंभीर रूप से घायल हैं.
सांसद निशिकांत दुबे ने 18 मौत का किया जिक्र
इसी बीच सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए 18 श्रद्धालुओं की मौत का जिक्र किया है. हालांकि आधारिक तौर पर अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.