
धनबाद : बाघमारा प्रखंड अंतर्गत केसरगढ़ गांव निवासी अरुण चौधरी के पुत्र विवेक कुमार चौधरी झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीछा में 63 वां रैंक प्राप्त कर लहराया परचम। और बाघमारा एवं अपने गाँव का नाम रोशन किया। विवेक अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ-साथ गुरूजनों को दिया है। विवेक की इस सफलता से परिवार के साथ-साथ पुरे केसरगढ़ बस्ती में खुशी का माहौल है.
सफलता पाने के लिए लक्ष्य करें निर्धारित- विवेक
अपनी सफलता पर विवेक ने कहा कि अगर आप सफलता पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. इससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी. इसके अलावा रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई का जज्बा रखना होगा. विवेक ने एस एस हाई स्कूल, बाघमारा से 10वीं और डीएवी दुग्दा, बोकारो से 12वीं की पढ़ाई की है. इसके बाद विवेक ने इग्नू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
पिता लोकल सेल में मजदूर
विवेक के पिता अरुण चौधरी ने बताया कि वह लोकल सेल में मजदूरी का कार्य करते थे। मजदूरी का अधिकतर पैसा बच्चों की पढ़ाई लिखाई में लगाते थे। काफी संघर्ष कर घर परिवार चलाते थे। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा धर्मेंद्र कुमार चौधरी एयर फोर्स में सार्जेन्ट ऑफिसर हैं। दूसरा बेटा बीसीसीएल में ओवरमैन के पद पर है। वही तीसरा पुत्र विवेक ने इस बार जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल किया है। पुत्री सुप्रिया चौधरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजधनवार में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।