
रांची। जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड के 17वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने जस्टिस चौहान के झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश को पढ़ा।
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को शपथ लेने के तुरंत बाद ही जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने सुनवाई भी शुरू कर दी।
कौन-कौन रहा मौजूद
समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, हाईकोर्ट के सभी जज, रिटायर जज, भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारी, महाधिवक्ता, अधिवक्ता और हाईकोर्ट के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
चीफ जस्टिस ने शपथ ग्रहण के बाद सुनवाई भी की
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड के 17वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस ने जस्टिस सुजीत नारायण के साथ खंडपीठ में मामलों की सुनवाई भी की। शपथ लेने के बाद चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हाईकोर्ट पहुंचे।
हाईकोर्ट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पूर्णपीठ ने उनका स्वागत किया। हाईकोर्ट की कार्यवाही बुधवार को दोपहर बाद 2.15 बजे शुरू हुई। शपथ ग्रहण के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, हाईकोर्ट के सभी जज, रिटायर जज, भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरीय पदाधिकारी, महाधिवक्ता, अधिवक्ता और हाईकोर्ट के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। चीफ जस्टिस के माता-पिता, परिजन मौजूद थे।